लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने दिल्ली से 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान, शीला दीक्षित देंगी मनोज तिवारी को टक्कर
कांग्रेस ने दिल्ली से 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 नामों का ऐलान किया. कांग्रेस ने बीजेपी के मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के खिलाफ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से श्रीमती शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोठिया, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया है.

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने इस बार कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का टिकट भी काट दिया. वे पिछली बार चांदनी चौक से लड़े थे. उनकी जगह जेपी अग्रवाल (Jai Parkash Aggarwal) को टिकट दिया गया. अग्रवाल का मुकाबला केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से होगा.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में टिकट पर रार: नेताओं ने पत्ता कटने की खबर के बाद राहुल गांधी के घर के बाहर किया प्रदर्शन

दिल्ली में सात लोकसभा की सीटे हैं और पिछली बार इन सातों सीट पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने विजय हासिल की थी. बीजेपी ने इस बार डॉ हर्षवर्धन को दिल्ली के चांदनी चौक, मनोज तिवारी- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, प्रवेश वर्मा- वेस्ट दिल्ली और रमेश बिधुरी को वेस्ट दिल्ली से टिकट दिया गया है. दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है.