Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- कोरोना से खुद को बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के निशाने पर इस वक्त मोदी सरकार है. राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला करते जा रहे हैं. फिर मामला जीडीपी का गिरना हो या देश में बेरोजगारी या फिर कोरोना वायरस का तेजी से बढ़ना. इसी कड़ी में एक बार ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक बार फिर से देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के आँकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे. अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया. मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं.

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें लेकिन GOI व मीडिया कहें सब चंगा सी.

राहुल गांधी का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि देश की खराब आर्थिक हालत पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लगाने से भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचा है और ये मोदी सरकार का असंगठित क्षेत्र पर तीसरा बड़ा हमला है. अर्थव्यवस्था पर अपने चौथे वीडियो में पिछले बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था, छोटे, सूक्ष्म और मझौले सेक्टर में काम करने वाले लोग रोज कमाने खाने वाले हैं. जब आपने बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन की घोषणा की तो ये गरीबों पर हमला था.