कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के निशाने पर इस वक्त मोदी सरकार है. राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला करते जा रहे हैं. फिर मामला जीडीपी का गिरना हो या देश में बेरोजगारी या फिर कोरोना वायरस का तेजी से बढ़ना. इसी कड़ी में एक बार ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक बार फिर से देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के आँकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे. अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया. मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें लेकिन GOI व मीडिया कहें सब चंगा सी.
राहुल गांधी का ट्वीट:-
कोरोना संक्रमण के आँकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएँगे।
अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।
मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 14, 2020
गौरतलब हो कि देश की खराब आर्थिक हालत पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लगाने से भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचा है और ये मोदी सरकार का असंगठित क्षेत्र पर तीसरा बड़ा हमला है. अर्थव्यवस्था पर अपने चौथे वीडियो में पिछले बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था, छोटे, सूक्ष्म और मझौले सेक्टर में काम करने वाले लोग रोज कमाने खाने वाले हैं. जब आपने बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन की घोषणा की तो ये गरीबों पर हमला था.