नई दिल्ली, 17 फरवरी 2021. देश में कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का आंदोलन राजधानी दिल्ली में लगातार जारी है. इसी बीच पंजाब निकाय चुनाव (Punjab Civic Poll Results 2021) के नतीजे आज आने वाले हैं. ये चुनाव परिणाम से कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को काफी उम्मीदें हैं. आज के नतीजों के बाद 9 हजार 222 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
बता दें कि पंजाब निकाय चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई है. दरअसल मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को लेकर सूबे में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन खूब हुआ है. ऐसे में किसान आंदोलन का असर नतीजों पर दिखने की उम्मीद है. सूबे के 2302 वार्डों, आठ नगर निगमों , 109 निगम परिषदों एवं नगर पंचायतों के परिणाम आने वाले है. यह भी पढ़ें-Punjab Municipal Elections 2021: पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, 9 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में
ज्ञात हो कि सूबे में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 14 फरवरी के दिन वोट डाले गए थे. इस दौरान 71.31 फीसदी वोटिंग हुई थी. चुनाव में प्रमुख मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भाजपा और अकाली दल के बीच है. जबकि तीन बूथों पर फिर चुनाव के निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि यहां असामाजिक तत्वों द्वारा ईवीएम को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी सामने आयी थी. साथ ही कांग्रेस पर बूथ पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया गया था.