Punjab Cabinet Expansion: पंजाब की नई कैबिनेट का विस्तार कल, कुछ नए चेहरों को मिलेगी जगह, कुछ की हो सकती है छुट्टी
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits Facebook)

Punjab Cabinet Expansion: पंजाब में सरकार गठन के करीब एक हफ्ते बाद राज्य में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)  की नई कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) रविवार शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. शनिवार दोपहर राज्यपाल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मंत्रियों की शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल से समय मांगा था. राज्यपाल ने नए कैबिनेट गठन के लिए मंत्रियों के शपथ दिलाने के लिए समय दिया है.

सूत्रों की माने तो पंजाब मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों के शामिल होने की संभावना है, हालांकि जाति समीकरण को साधने के लिए सभी पृष्ठभूमि के विधायकों को चन्नी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. रात करीब दो बजे तक चली इस बैठक में, राहुल गांधी ने चन्नी के साथ पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत और महासचिव के.सी.वेणुगोपाल से गुरुवार देर तक मंथन किया. इससे पहले राहुल ने रावत के साथ अलग से बैठक की. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और अजय माकन भी मौजूद रहे. यह भी पढ़े: Punjab State Cabinet Expansion: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में शीर्ष कांग्रेसी नेताओं से चर्चा की

पंजाब नई कैबिनेट का विस्तार कल:

कहा जा रहा है कि  चन्नी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच हुई इस बैठक के बाद पिछली अमरिंदर सिंह सरकार के कुछ मंत्रियों की छुट्टी लगभग तय है.अमरिंदर सिंह के बेहद खास रहे गुरप्रीत सिंह कांगड़, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (खेल मंत्री) और साधु सिंह धर्मसोत (सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री) को कैबिनेट से हटाया जा सकता है. हालांकि पार्टी पिछली कैबिनेट के सभी मंत्रियों को नहीं छोड़ना चाहती है क्योंकि इससे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पक्ष मजबूत होगा. ये विधायक आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम हो सकते हैं.

बता दें कि चन्नी के इस मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे देख जाने की संभावना है. जिसमें ब्रह्म मोहिन्दरा, राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ. राज कुमार वेरका, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत कोटली, राजा वरिंग, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह,परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा के नाम चर्चा में चल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के करीबी माने जाने वाले परगट सिंह फिलहाल पंजाब कांग्रेस के महासचिव हैं और गिलजियान पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)