…संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी।2/2— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 10, 2022
#WATCH | Aam Aadmi Party CM candidate Bhagwant Mann reaches his native place, Satoj village, in Sangrur district of Punjab.
The candidate has registered 82,592 votes from his constituency, Dhuri; the party has won 89 seats & is leading on 3.#PunjabElections2022 pic.twitter.com/rxDCJK56uQ— ANI (@ANI) March 10, 2022
पंजाब: AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान संगरूर के सतोज स्थित अपने आवास पहुंच गए हैं.
पंजाब: AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान संगरूर के सतोज स्थित अपने आवास पहुंचे। pic.twitter.com/Mx86Yh2IoJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
#ResultsWithIndiaToday | #Punjab verdict shows I'm not a terrorist: Delhi CM @ArvindKejriwal | #PunjabElections #ElectionResults #ITVideo pic.twitter.com/ZnOh5OEJFg— IndiaToday (@IndiaToday) March 10, 2022
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार AAP ने 79 सीटें जीतीं और 13 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं और 5 सीटों पर आगे चल रही है, शिरोमणि अकाली दल 3 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं और BSP और निर्दलीय पार्टी ने 1-1 सीट जीती है।
#PunjabElections: आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार AAP ने 79 सीटें जीतीं और 13 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं और 5 सीटों पर आगे चल रही है, शिरोमणि अकाली दल 3 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं और BSP और निर्दलीय पार्टी ने 1-1 सीट जीती है। pic.twitter.com/5Sk5u4lWJM— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
ये जनता की जीत है, जनता ने बदलाव को वोट दिया। मैं दिल से हल्का पुरबी के लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमें इस बार काम करने का मौका दिया। मैं अक्सर कहती थी कि दिग्गज अपने काम से बनते हैं और इन बड़े-बड़े दिग्गजों ने लोगों के छोट-छोटे काम भी नहीं किए: जीवनजोत कौर, AAP, अमृतसर pic.twitter.com/ozcYSc1FBz— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
Here are the latest numbers of #Punjab and #UttarPradesh. #ResultsWithIndiaToday #UttarPradeshElections #PunjabElections2022 pic.twitter.com/VokE42umaL— IndiaToday (@IndiaToday) March 10, 2022
आप की अमृतसर पूर्व उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने कांग्रेस के सिद्धू और शिअद के मजीठिया को हरा दिया है. उन्होंने कहा "यह पंजाब के लोगों की जीत है. मेरे टिकट की घोषणा 3 दिसंबर के आसपास की गई थी ... डोर-टू-डोर अभियानों के दौरान सकारात्मक संकेत मिला कि पंजाब ने पहचान की राजनीति पर काबू पा लिया है."
It's the victory of the people of Punjab. My ticket was announced around Dec 3 ...Got positive indication during door-to-door campaigns that Punjab has overcome identity politics:AAP's Amritsar East candidate Jeevanjot Kaur on toppling Cong' Sidhu & SAD's Majithia from the seat pic.twitter.com/OGYxFcKa6h— ANI (@ANI) March 10, 2022
शहीद भगतसिंह का गाँव खटकड़कलां में शनिवार को हो सकता है, भगवंत मान (@BhagwantMann) का शपथ ग्रहण। @AAPPunjab @AamAadmiParty @ArvindKejriwal #PunjabElections2022 #ElectionResults pic.twitter.com/MxGpj7hgEq— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 10, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर (37,558 वोटों से) और चमकौर साहिब (7942 वोटों से) चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार हार गए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर (37,558 वोटों से) और चमकौर साहिब (7942 वोटों से) चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार हार गए हैं।
(फाइल फोटो)#PunjabElections2022 pic.twitter.com/IWOn18yijO— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election Results 2022) के नतीजें अब से कुछ ही घंटों में आने वाले है. राज्य की 117 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. इस बार 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में इस बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस बहुकोणीय मुकाबले में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. पंजाब में हथियारों के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने बुधवार को बताया कि गुरुवार सुबह आठ बजे से 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि राज्य में 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले तीन विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार सबसे कम मतदान हुआ था. 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत, 2012 में 78.20 प्रतिशत और 2007 में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2002 में केवल 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कई ‘एग्जिट पोल’ में कांग्रेस के लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में नाकाम रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं.
‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने भी उनकी पार्टी के राज्य में अगली सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया है.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर बादल ने उनकी पार्टी के 80 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. शिअद ने इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.
उधर, बीजेपी ने इस बार पहले से बेहतर प्रदर्शन करने का दावा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और भाजपा के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.
जबकि चुनाव में ‘आप’ ने खुद को परिवर्तन लाने वाली पार्टी के तौर पर पेश किया है और अपने प्रचार अभियान के दौरान भी लोगों से ‘‘बदलाव’’ के नाम पर ही वोट मांगे, साथ ही राज्य को ‘‘लूटने’’ के लिए पारंपरिक राजनीतिक दलों को निशाना बनाया. ‘आप’ ने मतदाताओं के हर भ्रम को दूर करने के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी. राज्य में 1986 से कभी शिअद, तो कभी कांग्रेस की सरकार ही बनी है.
कांग्रेस के लिए इस बार काफी कुछ दांव पर लगा है, क्योंकि उसे पंजाब से जीत की उम्मीद अधिक है जहां वह खुद को सत्ता में बरकार रखने की पूरी कोशिश कर रही है. उसने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया और उनके जरिए अनुसूचित जाति के वोट हासिल करने की उम्मीद भी की. पंजाब की लगभग 32 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति से नाता रखती है.
सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त में कई सेवाएं देने और रियायतों का वादा किया है.
गौरतलब है कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने 117 में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर शिअद-भाजपा गठबंधन के दस साल के शासन को समाप्त किया था. चुनाव में आप को 20 सीट, शिअद-भाजपा गठबंधन को 18 सीट और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीट पर जीत मिली थी.