देश की खबरें | पंजाब में हथियारों के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

फगवाड़ा (पंजाब), नौ मार्च पंजाब पुलिस ने बुधवार को विभिन्न स्थानों से कथित सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर एवं उनके पास से तीन पिस्तौल एवं 11 कारतूस बरामद कर हथियारों के तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया।

कपूरथला के पुलिस उपाधीक्षक (जांच) अमृत सरूप डोगरा ने बताया कि दोनों की पहचान मध्यप्रदेश के शिवम सिंह उर्फ शिवम और स्थानीय मेहलीगेट मोहल्ला के संदीप कुमार उर्फ चीचा के रूप में हुई है । शिवम फिलहाल ओंकार नगर में रहता है।

डोगरा ने बताया कि शिवम को गौरसपुर चौक पर गिरफ्तार किया गया जबकि संदीप को नांगल माझा में एक नाले के पुल के पास पकड़ा गया।

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार सरगना शिवम के पास से .32 बोर की पिस्तौल एवं सात कारतूसें बरामद की गयीं जबकि संदीप के पास से एक देशी .315 बोर की पिस्तौल एवं चार कारतूसें जब्त की गयीं।

उन्होंने बताया कि शिवम मध्यप्रदेश से 25000 रूपये में पिस्तौल खरीदकर लाता था और उसे फगवाड़ा एवं अमृतसर में 35000 रूपये में बेचता था। उनके अनुसार संदीप के पास जो देशी पिस्तौल मिली है, उसे भी उसने शिवम से खरीदा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है और उनके विरूद्ध हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)