नई दिल्ली, 2 अप्रैल : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज अपने पति और जाने माने बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया. जिसके बाद प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है की उन्होंने अपना असम-तमिलनाडु और केरल का दौरा रद्द कर आइसोलेशन में रहने का निर्णय लिया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने कहा है की " हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम, तमिलनाडु और केरल का दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इसलिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस के जीतने की प्रार्थना करती हूं.’’ यह भी पढ़ें : Mumbai: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे राज्य के लोगों को करेंगे संबोधित
हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ pic.twitter.com/B1PlDyR8rc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
बता दें कि आज प्रियंका गांधी तीन जनसभा में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन पति रॉबर्ट वाड्रा के कोरोना के संपर्क में आने की वजह से उन्हें ये सभाएं रद्द करनी पड़ी. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी का हाल बेहाल है. आम जनता धीरे-धीरे कोरोना के सक्रमण में आते ही जा रहे है.