Modi's Twitter Account of Personal Website Hacked: प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाइट  @narendramodi_in का टि्वटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने की कोरोना रिलीफ फंड के लिए पैसे डोनेट करने की मांग
पीएम मोदी (Photo Credits-BJP Twitter)

नई दिल्ली, 3 सितंबर. देश में एक तरह कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट हैक करने की खबर से खलबली मच गई. दरअसल पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट उनकी निजी वेबसाइट narendramodi.in से लिंक था. वैसे इस अकाउंट पर 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. हैकर ने इसे हैक करने के बाद लोगों से पीएम नेशनल रिलीफ फंड (PM National Relief Fund) में पैसे डोनेट करने की मांग की.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट सामने आए हैं. इस अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा गया कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोरोना के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में आप पैसे डोनेट करें. यह भी पढ़ें-हैकर्स की शर्मनाक करतूत, अमेरिका में हाइवे पर लगे होर्डिंग को हैक कर 20 मिनट तक चलाई पॉर्न क्लिप

वहीं अच्छी खबर यह है कि कुछ देर बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया. हैकर ने अगले ट्वीट में लिखा कि यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है. लेकिन मैंने पेटीएम मॉल को हैक नहीं किया हुआ है. मामले के तुल पकड़ते ही जैसे जो अकाउंट रिकवर हुआ ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं.

गौर हो कि इससे पहले जुलाई महीने में अमेरिका में कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हुए थे. जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स सहित अन्य लोगों का समावेश था.