वॉशिंगटन: तकनीकी तौर पर हैक करने को लेकर आप हैकर्स (Hackers) के बारे में कई घटनाओं को सूना होगा है. लेकिन अमेरिका में एक ऐसा मामला आया है. जहां हैकर्स ने हाइवे पर लगे एक डिजिटल बिलबोर्ड (होर्डिंग) को हैक कर उस पर करीब बीस मिनट पॉर्न विडियो (Porn Video) चला दिया. खबरों के अनुसार हैकर के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले बिलबोर्ड के कंट्रोल रूम को वह हैक कर लिया. ताकि वह ड्राइवर्स का ध्यान भटकाने के लिए पॉर्न क्लिप प्ले कर सकें. हैकर्स जब बिलबोर्ड के कंट्रोल रूम (Control Room) को हैक कर लिया तो उसने एक दिन उस पर पॉर्न विडियो चला दिया.
खबरों के अनुसार यह घटना अमेरिका के मिशिगन की बताई जा रही है. जहां ऑबर्न हिल्स इलाके के हाइवे पर लगे बिलबोर्ड को इन हैकर्स ने अपना निशाना बनाया. हैकर्स के बारे में पुलिस ने बताया कि हैकर्स किसी तरह उस बिल्डिंग में घुस गए जहां से बिलबोर्ड पर प्ले होने वाले कॉन्टेंट को कंट्रोल किया जाता है. इन हैकर्स ने बड़ी चालाकी से वहां के कंप्यूटर्स को हैक कर पॉर्न विडियो को बिलबोर्ड पर प्ले कर दिया. यह भी पढ़े: Whatsapp और Telegram नहीं है सुरक्षित, हैकर्स पर्सनल डेटा के साथ कर सकते हैं छेड़छाड़: रिपोर्ट
स्थानीय पुलिस के अनुसार मिशिगन के पास के हाइवे से गुजर रहे किसी कार चालक ने इस वीडियो को देखने के बाद उसे ट्विटर पर शेयर किया. जिसके बाद बिलबोर्ड ऑपरेट करने वाली कंपनी ट्रिपल कम्यूनिकेशन्स को इसके बारे में मालूम पड़ने के बाद इसे हटाया. लेकिन वीडियो को इस 20 मिनट में काफी लोगों ने देखा जिसमें कुछ लोग होर्डिंग पर इस तरफ से पॉर्न वीडियो को चलते कुछ लोगों को हंसी आ रही थी तो कुछ लोग चौंक गए कि यह कैसे हो सकता है. बता दे कि यह पॉर्न वीडियो रात में 12 बजे प्ले किया गया था. फिलहाल घटना के बाद से ही बिलबोर्ड (होर्डिंग) को हैक करने वाले हैकर्स का पुलिस तलाश कर रही है. लेकिन वे पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं. यदि वे गिरफ्तार होते हैं तो बिलबोर्ड को हैक करने के आरोप में उन्हें 90 दिन की सजा और 500 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है.