Lok Sabha Elections 2024: 'ये मेरी जिंदगी का पहला ऐसा चुनाव है, जब मैं बिना मां के पैर छुए जाऊंगा', अपनी मां को यादकर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी (Watch Video)
Credit-ANI

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को देश के 12 मुख्यमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीसरी बार यूपी के वाराणसी से पर्चा दाखिल करेंगे. पीएम मोदी इस बार बिना अपनी मां का आशीर्वाद लिए नामांकन दाखिल करने जाने को लेकर दुखी हैं. उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने चुनाव के लिए जितने बार भी नामांकन किए हैं, सबके पहले मैं अपने मां के पैर छूने जाता था. तब वह मुझे गुड़ खिलाकर आशीर्वाद देती थीं. यह मेरी जिंदगी का पहला ऐसा चुनाव होगा, जब मैं बिना अपनी मां के पैर छुए नामांकन के लिए जाऊंगा. लेकिन मन में एक भाव भी आता है कि आज देश के करोड़ों माताएं हैं, जिनका आशीर्वाद भी तो मेरे साथ है. उनको और मां गंगा को याद करके मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा.

ये मेरी जिंदगी का पहला ऐसा चुनाव है, जब मैं बिना मां के पैर छुए जाऊंगा: PM मोदी