Chhath Puja 2019: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई राजनेताओं दे देशवासियों को छठ महापर्व की दी शुभकामनाएं
छठ पूजा 2019 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को छठ मनाने वाले लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दीं. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें. मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे."

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और व्रत करने वाले लोगों के प्रति विशेष सम्मान भाव जाहिर किया. उन्होंने भगवान सूर्य और छठ मैया से सभी को सुख, शांति, स्वास्थ्य, धन और समृद्धि प्रदान करने की भी प्रार्थना की. वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा, "लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान सूर्य अपनी ऊर्जा से आपके समस्त परिवार को नई खुशियां प्रदान करें. यह पर्व हमें प्रकृति और नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की भी प्रेरणा देता है."

यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2019: आस्था ही नहीं छठ पूजा से जुड़े हैं स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे, जानें व्रत से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी. हिंदी में ट्वीट कर उन्होंने कहा, "प्रकृति और लोक रंग में आस्था के प्रतीक पर्व छठ की आप सबको ढेरों शुभकामनाएं. छठ पर्व हम सभी को ठेकुआ की मिठास समाज में फैलाने और प्रकृति को बचाने की प्रेरणा दे." गुरुवार से शुरू हुआ छठ पर्व बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष, छठ पूजा 2 नवंबर की शाम से 3 नवंबर की सुबह तक मनाई जाएगी.