प्रधानमंत्री मोदी 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर समिति गठित करेंगे
पीएम मोदी (Photo Credits: DD News/Screenshot)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की योजना के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लगभग साढ़े तीन घंटे चली बैठक के बाद मीडिया से कहा, "बैठक में पांच प्रमुख एजेंडों पर चर्चा हुई, जिसमें 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' शामिल था. "उन्होंने कहा कि सिर्फ भाकपा और माकपा को छोड़कर बैठक में उपस्थित सभी विपक्षी पार्टियों ने इस विचार का समर्थन किया.

रक्षामंत्री ने कहा, "सिर्फ भाकपा और माकपा ने अलग राय जाहिर की। दोनों ने कहा कि इसे लागू कैसे किया जा सकता है." यह भी पढ़े-कांग्रेस में मतभेद, मिलिंद देवड़ा ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का किया समर्थन

सिंह ने कहा कि 40 से अधिक पार्टियों को बैठक में आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 21 पार्टियों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. तीन ने कुछ कारणों से बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई.