नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के पहले फेज़ का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री आज सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे. 11,000 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे कुल 135 किलोमीटर का है. एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने यहां पर रोड शो किया. मोदी का ‘रोड शो’ निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हुआ, यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है. रोड शो करने के बाद पीएम मोदी अक्षरधाम से बागपत के लिए रवाना हुए.
पीएम न नरेंद्र मोदी रोड शो के जरिये निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का मुआयना भी किया. इस दौरान एक्सप्रेस-वे के दोनों जनता की भारी भीड़ देखने को मिली और मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया. इस रोड शो के दौरान पीएम के साथ नितिन गडकरी भी थे.
PM Narendra Modi holds road show after inauguration of first phase of Delhi-Meerut Expressway. Union Minister Nitin Gadkari also present pic.twitter.com/DBjBxvT1VO
— ANI (@ANI) May 27, 2018
WATCH via ANI FB: PM Narendra Modi inaugurates first phase of Delhi-Meerut Expressway https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/7Imgzy4wKd
— ANI (@ANI) May 27, 2018
WATCH: PM Narendra Modi inaugurates first phase of Delhi-Meerut Expressway https://t.co/Ku70NR982b
— ANI (@ANI) May 27, 2018
आखिर कैसा है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे?
बता दें कि भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का काम भी पूरा हो गया. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 14 लेन के अलावा 2.5 मीटर का साइकिल ट्रैक भी होगा. दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने पर 7566 करोड़ रुपये का बजट है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से मेरठ जाने में 45 मिनट का ही समय लगेगा, जबकि फिलहाल इस रूट पर अक्सर ट्रैफिक जाम होने की वजह से 2 घंटे से ज्यादा समय लग जाता है.