PM Modi Maharashtra & Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9 बजे नागपुर पहुंचेंगे और सबसे पहले स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वे दीक्षाभूमि जाएंगे और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे. यह अस्पताल 250 बेड, 14 ओपीडी और 14 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर के साथ अत्याधुनिक नेत्र देखभाल सुविधाएं प्रदान करेगा.
प्रधानमंत्री नागपुर स्थित सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के आयुध परीक्षण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. यहां 1250 मीटर लंबे एयरस्ट्रिप और ड्रोन परीक्षण केंद्र का लोकार्पण किया जाएगा.
ये भी पढें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से की बात, कहा- मुश्किल वक्त में भारत साथ खड़ा है
कल महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर पीएम मोदी
I will be in Maharashtra and Chhattisgarh tomorrow, 30th March to attend various programmes. Upon landing in Nagpur, I will go to Smruti Mandir and thereafter to Deekshabhoomi. After that, will lay the foundation stone for Madhav Netralaya Premium Centre at Nagpur. I will also…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2025
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का कार्यक्रम
नागपुर के बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाएंगे, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए पीएम मोदी बिलासपुर में एनटीपीसी के 800 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और 2x660 मेगावाट के पहले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिससे कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में पाइपलाइन गैस पहुंचेगी.
7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
पीएम मोदी, रेल और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 3 रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही, 100% रेलवे विद्युतीकरण को समर्पित करेंगे. इसके अलावा, 130 पीएम श्री स्कूल और विद्याशा समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य के शिक्षा ढांचे को मजबूती मिलेगी.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 3 लाख लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपेंगे.













QuickLY