लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के गढ़ लातूर में गरजे पीएम मोदी, कहा- आतंकियों को उनके अड्डे में घुसकर मारना भारत की नई नीति
पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है. इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को महाराष्‍ट्र के लातूर जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों के अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नये भारत की नीति है. आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है.

पीएम मोदी की महाराष्‍ट्र में चौथी रैली और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ पहली संयुक्‍त जनसभा थी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा “नक्सलियों और माओवादियों से मुक्त भारत हमारा संकल्प है. हमारी संस्कृति और परंपरा की रक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ही हमारे सारे काम और संकल्प है. घुसपैठ को पूरी तरह बंद करेंगे, ये हमारा संकल्प है. नक्सलियों पर प्रहार करेंगे और आदिवासियों तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने दिन रात मेहनत की है.”

उन्होंने आगे कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा “कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वो वापस ले लेंगे. पाकिस्तान भी तो यही चाहता है. कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी. जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है. इसके अलावा कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे.”

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर खूब निशाना साधा, उन्होंने कहा “कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु केवल 23 मई तक है. हमारा संकल्प पत्र आने वाले 5 वर्षों के लिए है. उनका ढकोसला पत्र नामदार की चौथी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है.”

हमारा संकल्प पत्र देश की आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है. उनका ढकोसला पत्र सिर्फ वोट के लिए है. हमारा संकल्प पत्र वोटर के लिए है. उनका ढकोसला पत्र अपने स्वार्थ्य की सिद्धि के लिए है. हमारा संकल्प पत्र देश के विकास की सिद्धि के लिए है."

उन्होंने कहा कांग्रेस की विशेषता है कि वो जो ढकोसला पत्र देश के सामने रखती है, उसे उन्होंने आजादी के 60 साल में कभी पूरा नहीं किया. हमारी विशेषता है कि हम जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करने में अपनी जान झोंक देते हैं.