चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का काफिला आज हुसैनीवाला (Hussainiwala) में राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट फंस गया. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर को जाम किया हुआ था, जिस वजह से फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला अटक गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक कहा है और साथ ही पंजाब सरकार को लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर एक्शन लेने का निर्देश दिया है. पंजाब की सुरक्षा,आर्थिक चुनौतियों की सुध लेने वाली भाजपा एकमात्र पार्टी: अमरिंदर
गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस गंभीर सुरक्षा चूक का संज्ञान ले रहा है और राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. फिलहाल प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक के बाद बठिंडा हवाईअड्डे पर वापस आ गए है. दरअसल मौसम ख़राब होने के चलते पीएम मोदी अपना दौरा सड़क मार्ग से कर रहे थे.
प्रधानमंत्री @narendramodi की तस्वीरें, जब वे फ्लाईओवर पर फंसे हुए थे pic.twitter.com/ZByqnmrTQS
— प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज (@PBNS_Hindi) January 5, 2022
गृह मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह पीएम बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और खराब दृश्यता के कारण, पीएम ने लगभग 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वे सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि के बाद वे सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े.
हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था. प्रक्रिया के अनुसार उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होती है. साथ ही आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आंदोलन को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी थी, जो स्पष्ट रूप से तैनात नहीं थे. इस सुरक्षा चूक के बाद, बठिंडा हवाई अड्डे पर वापस जाने का निर्णय लिया गया.
गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.
वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी स्थगित कर दी गई है. फिरोजपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने मंच से ऐलान किया कि कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं. पीएम मोदी 42,750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए फिरोजपुर जाने वाले थे.
Around 30 kms away from National Martyrs Memorial in Hussainiwala, when the PM’s convoy reached a flyover, it was found that the road was blocked by some protestors. The PM was stuck on a flyover for 15-20 minutes. This was a major lapse in the security of PM: MHA pic.twitter.com/djeYhjQCDM
— ANI (@ANI) January 5, 2022
एक बयान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर, पंजाब का दौरा करेंगे और 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे."
#WATCH | PM Narendra Modi cancels his scheduled visit to Punjab's Ferozepur to address a rally "due to some reasons", Union Minister Mansukh Mandaviya announces from the stage pic.twitter.com/j9Ykcmv9KA
— ANI (@ANI) January 5, 2022
इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नयी बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर तथा कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.