राजस्थान सरकार ने गुरुवार को आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट 2% कम कर दिया है. इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता होगा. यह कटौती शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होगी.
इसके साथ ही, सरकार ने राज्य कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. इससे 4.40 लाख पेंशनर्स की पेंशन और 8 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. बढ़े हुए डीए का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "From 6 am of 15th March, VAT on petrol and diesel will be reduced..."
The VAT on petrol and diesel will be slashed by 2% pic.twitter.com/qoMkesdwn1
— ANI (@ANI) March 14, 2024
पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
- पेट्रोल पर वैट 2% कम, 1.40-5.30 रुपये तक की कमी
- डीजल पर वैट 2% कम, 1.34-4.85 रुपये तक की कमी
- नई दरें 14 मार्च सुबह 6 बजे से लागू
- राजकोष पर 1500 करोड़ रुपये का भार
कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ा
- 1 जनवरी 2024 से लागू
- 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ
- 8 लाख कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा
- पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी लाभ
- सरकार पर सालाना 1640 करोड़ रुपये का भार
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद इन फैसलों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये का भार आएगा, जबकि डीए बढ़ाने से सरकार पर सालाना करीब 1640 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.