राजस्थान सरकार ने गुरुवार को आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट 2% कम कर दिया है. इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता होगा. यह कटौती शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होगी.
इसके साथ ही, सरकार ने राज्य कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. इससे 4.40 लाख पेंशनर्स की पेंशन और 8 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. बढ़े हुए डीए का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "From 6 am of 15th March, VAT on petrol and diesel will be reduced..."
The VAT on petrol and diesel will be slashed by 2% pic.twitter.com/qoMkesdwn1
— ANI (@ANI) March 14, 2024
पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
- पेट्रोल पर वैट 2% कम, 1.40-5.30 रुपये तक की कमी
- डीजल पर वैट 2% कम, 1.34-4.85 रुपये तक की कमी
- नई दरें 14 मार्च सुबह 6 बजे से लागू
- राजकोष पर 1500 करोड़ रुपये का भार
कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ा
- 1 जनवरी 2024 से लागू
- 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ
- 8 लाख कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा
- पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी लाभ
- सरकार पर सालाना 1640 करोड़ रुपये का भार
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद इन फैसलों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये का भार आएगा, जबकि डीए बढ़ाने से सरकार पर सालाना करीब 1640 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.













QuickLY