Lok Sabha Election 2024: 'पावर और पद के पीछे भाग रहे लोग' दिग्गज नेताओं के कांग्रेस का साथ छोड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने जताई नाराजगी
photo Credits ANI

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल होने वाले नेताओं पर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता पावर और पद के पीछे भाग रहे हैं. जो पीढ़ियों से कांग्रेस के साथ हैं, उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. सत्ता ही सब कुछ नहीं होता है. कांग्रेस पर लोगों को अभी भी उतना ही भरोसा है, जितना पहले था. अगर आपको लगता है कि आपकी पहचान मंत्री होने पर आधारित है तो इसके लिए प्रयास करना होता है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने का यह मतलब नहीं है कि आपको  कोई दूसरी पार्टी ऑफर करती है तो वो साथ छोड़कर चले जाएं.