Parliament Session: संसद सत्र के 7वें दिन लोकसभा में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. हम अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. जब इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा, तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा. फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी लागू नहीं की गई है. बागवानी फसलों को भी MSP दिया जाना चाहिए.
लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.
युवाओं को नौकरी न देनी पड़े, इसलिए पेपर लीक कराया जा रहा: अखिलेश यादव
#WATCH | Speaking on the paper leaks issue in Lok Sabha, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says," Why are paper leaks happening? The truth is that this is being done by the government so that it doesn’t have to give jobs to youth." pic.twitter.com/9EC1y8kUgi
— ANI (@ANI) July 2, 2024
अयोध्या चुनाव परिणाम पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है. ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है. मैं उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा. ईवीएम का अभी खत्म नहीं हुआ है.