नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाए जानें के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी भी हो रही है. पाकिस्तान (Pakistan) के किसी भी हथकंडे का फायदा उसे नहीं मिल रहा है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान (Pakistan) ने एक और नापाक हरकत की है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोलने से साफ मना कर दिया है. पड़ोसी मुल्क के इस फैसले पर भारत (India) ने अपनी नाराजगी जताई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Foreign Ministry spokesperson Raveesh Kumar) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम पाक सरकार की ओर से वीवीआईपी विशेष उड़ान को दो सप्ताह में दूसरी बार ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस से मना करने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हैं. यह भी पढ़े-पाकिस्तान ने फिर दिखाई हेकड़ी, प्रधानमंत्री मोदी के विमान को एयरस्पेस देने से किया मना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया-
Ministry of External Affairs Spokesperson, Raveesh Kumar: Pakistan should reflect upon its decision to deviate from well established international practice, as well as reconsider its old habit of misrepresenting the reasons for taking unilateral action. 2/2 https://t.co/D5rlr8EneI
— ANI (@ANI) September 18, 2019
रवीश कुमार (Raveesh Kumar) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि किसी भी सामान्य देश की तरफ से यह नियमित रूप से प्रदान किया जाता रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) को अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि PAK को एकतरफा अपनी पुरानी आदतों को दोहराने पर विचार करना चाहिए.
ज्ञात हो कि इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए अपना एयरस्पेस खोलने से साफ इनकार कर दिया था. पाकिस्तान मीडिया (Pakistan Media) के हवाले से खबर आयी कि इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि जब तक कर्फ्यू नहीं हटेगा, तब तक भारत के साथ कश्मीर पर कोई बातचीत नहीं होगी.