बीजेपी के कार्यक्रम पर विपक्ष का हमला, कांग्रेस ने कहा- देश पायलट की वापसी के लिए बेताब है तो पीएम चुनाव के लिए
पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है. जिस पर विपक्ष ने पीएम मोदी की आलोचना की. विपक्ष ने पीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर पूरा देश जहां भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित वापस लाने के लिए एक सुर में आवाज उठा रहा है तो वहीं पीएम मोदी चुनाव तैयारियों में लगे हैं. विपक्ष ने पीएम मोदी पर मौजूदा हालातों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''गलत प्राथमिकताओं का भयावह मामला! 132 करोड़ भारतीय भारत के बहादुर अभिनंदन की सुरक्षित और तत्काल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है. लेकिन मोदी जी केवल चुनाव के लिए बेताब हैं. कांग्रेस ने अपना सीडब्ल्यूसी बैठक और रैली आज रद्द कर दिया है." मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ LIVE STREAMING: PM मोदी कर रहे है विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ़्रेन्स

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ''मैं पीएम से आग्रह करता हूं कि इसे स्थगित करें. इस समय हमें एक राष्ट्र के रूप में भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित वापस लाने के लिए अपनी सभी ऊर्जा और समय खर्च करने की आवश्यकता है और पाक से निपटने की जरूरत है.''

बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी पीएम के कार्यक्रम पर सवाले उठाते हुए उनपर देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, ''ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है वैसे में पीएम श्री मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है.''

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी के ऐसे वक्त में 'चुनाव प्रचार' करने पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, '' जब हम सर्व दल बैठक कर रहे थे तो वो प्रचार कर रहे थे. जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो एप का उद्घाटन कर रहे थे. जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे. देश की मांग है: सब संकीर्ण राजनीति छोड़ें, मीडिया संयम बनाए रखे और हमारे जाबांज पायलट को वापस लाएं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के कार्यकर्ताओं, वॉलंटियर्स और समर्थकों के साथ महासंवाद कर रहे है. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत देशभर से करीब 15 हजार स्थानों से बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक पीएम मोदी से सीधे जुड़े है. बीजेपी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है.