नई दिल्ली: संसद में सरकार और विपक्ष के बीच चला आ रहा गतिरोध खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. पेगासस जासूसी विवाद, महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर बीते कई दिनों से राज्ससभा और लोकसभा में विपक्षी दलों का विरोध जारी है. हंगामे के चलते हर दिन सदन को स्थगित करना पड़ रहा है. मानसून सत्र के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने के लिए मंगलवार की सुबह 14 विपक्षी दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया. इस दौरान विपक्ष ने संयुक्त रणनीति पर चर्चा की. हालांकि इस बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता शामिल नहीं हुए. तृणमूल कांग्रेस ने बाबुल सुप्रियो के फैसले से पलटने को नाटक करार दिया, भाजपा ने चुप्पी साधी
कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में हुए ब्रेकफास्ट मीटिंग में कांग्रेस (Congress), राकांपा (NCP), शिवसेना (Shiv Sena), राजद (RJD), सपा (SP), माकपा (CPI-M), भाकपा (CPI), आईयूएमएल (IUML), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), केरल कांग्रेस (एम) (Kerala Congress-M), झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha), नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference), टीएमसी (TMC) और लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के नेता शामिल हुए.
Within the foundations of unity, we can have a few discussions & arguments but I think it is important for us to come up with the principles of the foundations of our unity.
- Shri @RahulGandhi in the meeting of 14 Opposition parties. pic.twitter.com/TpgK2wylaQ
— Congress (@INCIndia) August 3, 2021
विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा “इस दौरान राहुल हमें इस आवाज (लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी. और बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा.”
One priority- our country, our people.
एकमात्र प्राथमिकता- हमारा देश, हमारे देशवासी। pic.twitter.com/NkyfGaYRY8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2021
बाद में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से साइकिल पर संसद रवाना हुए.
श्री @RahulGandhi जी द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में विपक्षी दलों के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया।
देश बचाने की लड़ाई में विपक्ष एकजुट है, यह देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, इस लड़ाई को हम एकजुटता के साथ लड़ेंगे। pic.twitter.com/iXJUbjLJz4
— Congress (@INCIndia) August 3, 2021
माना जा रहा है कि 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ प्रमुख चेहरे पर चर्चा के लिए सभी विपक्षी दलों ने एक साथ बैठक की और यह तय करने की कोशिश कि की पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कौन करेगा. अधिकतर बड़े विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का मन बना चुके है.
#WATCH दिल्ली: पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता साइकिल से संसद जा रहे हैं। pic.twitter.com/kydMbZ7AbS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021
सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध मंगलवार को भी जारी रहा. गतिरोध की वजह पेगासस प्रोजेक्ट स्नूपिंग विवाद है जिस पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार का कहना है कि आईटी मंत्री के बयान के बाद ही स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इसे 'गैर मुद्दा' करार दिया है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच सूत्रों ने कहा है कि संसद के दोनों सदन पिछले सप्ताह तक निर्धारित 105 घंटे की बैठक में केवल 18 घंटे ही चल सके.