Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से 'गंभीर' स्तर तक खराब हो गई है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार चला गया, जिससे सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण रोकने के लिए बनाए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया. चौथे चरण के तहत सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा, गैर-जरूरी सामान ढोने वाले डीजल ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
प्रदूषण क्यों बढ़ा?
सोमवार को शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 379 था, जो रात 10 बजे 400 के पार चला गया. बेहद शांत हवाएं और मौसम की स्थितियों के कारण प्रदूषक तत्वों का फैलाव नहीं हो पाया. नतीजा यह हुआ कि प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा.
प्रदूषण रोकने के लिए GRAP IV लागू
The Sub-Committee imposed Stage-IV (‘Severe+’ Air Quality) of the GRAP schedule in the entire NCR, with immediate effect last night: CAQM (Commission for Air Quality Management)
Delhi’s average AQI rose to 399 at 9 pm last night and breached the 400 mark at 10 PM. https://t.co/4ZqpnBGMIA
— ANI (@ANI) December 17, 2024
ITO क्षेत्र से सुबह के दृश्य
VIDEO | GRAP Stage 4 curbs invoked in Delhi as air quality turns 'severe'. Morning visuals from ITO area.#DelhiPollution #DelhiWeather
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/UhISP2RFrP
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2024
फिरोज शाह रोड से ली गई तस्वीर
Watch: Delhi is once again facing the impact of pollution, with fog and smog covering the streets, as seen in the images from Feroz Shah Road pic.twitter.com/YXwm0Z2Fz3
— IANS (@ians_india) December 17, 2024
क्या है GRAP का चौथा चरण?
GRAP के तहत वायु गुणवत्ता को चार चरणों में बांटा गया है -
चरण 1: AQI 201-300 (खराब)
चरण 2: AQI 301-400 (बहुत खराब)
चरण 3: AQI 401-450 (गंभीर)
चरण 4: AQI 450+ (बहुत गंभीर)
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
पिछले महीने नवंबर में पहली बार GRAP का चौथा चरण लागू हुआ था, लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे हटाया गया था. अब एक बार फिर वायु गुणवत्ता बिगड़ने पर सख्त कदम उठाने पड़े हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज सुबह हल्की धुंध और दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो हालात और बिगड़ सकते हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि घर के अंदर रहें और बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें.













QuickLY