Lok Sabha Election 2024: 'खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे', प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तीखा प्रहार- VIDEO

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने PM मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया. अब फिर से बोल रहे हैं. वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता, लेकिन जनता इनकी राजनीति से थक गई है. इन्होंने हिमाचल प्रदेश में चुनी हुई सरकार को धन बल से गिराने की कोशिश की है. ये खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं.  दरअसल, पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 4 जून के बाद हमारा नया युग शुरू होगा. जो लोग बड़े सपने देख कर बड़े वादे कर रहे थे, यह उनकी स्थितियों का भी आखिरी दौर है.

खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं प्रधानमंत्री: प्रियंका गांधी