Survey on Yogi Government: योगी सरकार में अधिकारियों ने अच्छे से निभाई अपनी ड्यूटी
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 19 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government ) ने खुद जो कामकाज किया, वो तो है ही लेकिन उनके शासन में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अच्छे से अपनी ड्यटियां निभाई हैं. सत्ता में 4 साल पूरे कर रही सरकार के कामकाज और उसे लेकर जनता की राय जानने के लिए किए गए सर्वे में 47 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने कहा है कि उन्हें लगता है अधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अपनी ड्यूटी अच्छे से पूरी की हैं.  यह भी पढ़े:  यूपी में सीएम योगी के 4 साल बेमिसाल, लव जिहाद कानून समेत इन 4 फैसलों के दम पर फिर से जीत के रास्ते पर बीजेपी

8 मार्च से 15 मार्च के बीच आईएएनएस सी-वोटर द्वारा 15,700 से ज्यादा लोगों पर किए गए सर्वे में 47.7 प्रतिशत लोगों ने योगी के शासनकाल में अधिकारियों द्वारा की गई ड्यूटी को लेकर संतोष जताया है. वहीं 39.7 फीसदी लोगों ने इसे लेकर नकारात्मक जवाब दिया. इसके बाद 12.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.

इस सर्वे में 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य क्षेत्रीय दलों को वोट देने वाले लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं शामिल रहीं.

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के 44 वर्षीय प्रमुख और गोरखपुर से 5 बार के सांसद योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च, 2017 को उत्तर प्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री के रूप में 2 उप-मुख्यमंत्री और 44 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी.