नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर देश में घमासान जारी है. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें भी सामने आ रही हैं. सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी विरोध प्रदर्शन शुरू है. इसी बीच तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी (Chief Minister K. Palanisamy) से मीडिया ने जब यह पूछा कि क्या राज्य विधानसभा एनआरसी (National Register of Citizens) और एनपीआर (National Population Register) के खिलाफ बिहार की तरह प्रस्ताव पारित करेगी. इस पर उन्होंने कहा कि इसपर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले पलानीस्वामी ने कहा था कि मैं ऐसी कोई चीज नहीं होने दूंगा जो अल्पसंख्यकों को नुकसान पहुंचाए. अगर तमिलनाडु विधानसभा एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास करता है तो वह ऐसा करने वाला दूसरा राज्य बन जाएगा. यह भी पढ़े-बिहार में नहीं लागू होगा NRC, विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ प्रस्ताव पारित
ANI का ट्वीट-
Tamil Nadu CM Edappadi K. Palaniswami on being asked if the state assembly will also pass a resolution against NRC & on NPR like Bihar assembly: It is under consideration. #Tiruchirappalli (26.02.20) pic.twitter.com/CTe5NYgcZc
— ANI (@ANI) February 27, 2020
गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में एनआरसी (NRC) को लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया है. इसके साथ ही विधानसभा ने एनपीआर को वर्ष 2010 के रूप में सूबे में लागू करने का प्रस्ताव भी पारित किया है. इससे पहले सत्ता और विपक्ष पक्ष के बीच नागरिकता कानून, (एनपीआर) और एनआरसी को लेकर तीखी बहस हुई थी.