श्रीनगर सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा- कश्मीर में लोगों पर पाकिस्तान के झूठे प्रचार का असर नहीं
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 19 अक्टूबर: जम्मू-कश्मीर में लोग भारत सरकार और सशस्त्र बलों के बारे में पाकिस्तान (Pakistan) के प्रचार से अप्रभावित हैं. कश्मीर में भारतीय सेना (Indian Army) के शीर्ष कमांडर ने ऐसा कहा है. सेना की 15वीं कोर के श्रीनगर स्थित मुख्यालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने आईएएनएस को बताया कि कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य है और पाकिस्तान को इसकी खुशी नहीं है इसलिए घाटी के बारे में झूठी बातों का प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान सामान्य स्थिति से खुश नहीं है. वे यह फैला रहे हैं कि घाटी में अशांति और कुशासन का प्रभाव है. यहां सुरक्षा बल बेअसर हो गए हैं. वे अपनी घरेलू आबादी के लिए ही ऐसा ज्यादा कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: India-China Standoff: भारत और चीन के बीच अगले हफ्ते होगी 8वें दौर की सैन्य-वार्ता

उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की ओर से घरेलू स्तर पर ऐसा किया जा रहा है, लेकिन फिर भी ये कश्मीर मुद्दे को भूना नहीं पा रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, आज जो थोड़ा-बहुत शोर मचाया भी जा रहा है, वह केवल समुदायों के भीतर इस प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए है, वे अभी भी कश्मीर के लिए कुछ न कुछ जरूर कर रहे हैं.