आरजेडी नेता रघवुंश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र का फार्मूला बिहार में भी  लागू हुआ तो हार जायेगी बीजेपी
आरजेडी नेता रघवुंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

पटना: महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. वहीं महाराष्ट्र के इसी सियासी उलटफेर को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuwansh Prasad Singh) का एक बयान आया है.  उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी गैर-बीजेपी दल इकट्ठा होते हैं तो बीजेपी हारेगी. आरजेडी नेता रघुवंश के इस बयान के बाद बिहार (Bihar)  की राजनीति में सियासी पारा गर्म हो गया है.

दरअसल शनिवार को मीडिया ने आरजेडी और जेडीयू को एक साथ आने को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह से सवाल पूछा. उसके जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरफ यदि बिहार में भी अगर गैर-बीजेपी पार्टियों का गठबंधन होता है और महाराष्ट्र का फॉर्मूला लागू होता है, बीजेपी हार जाएगी. क्योंकि उसके पास कोई विकलत ही नहीं हैं. बता दें कि बिहार में अगले साल चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में बिहार की राजनीति पर रघुवंश प्रसाद सिंह का यह बयान असर दिखाई दिया तो जो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब रघुवंश प्रसाद सिंह आजेडी और जेडीयू के साथ आने की वकालत किया ही. बल्कि इसके पहले ही उन्होंने इन दोनों पार्टी के नेताओं को साथ आने के बारे में कहा चुके हैं उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि जेडीयू प्रेसिडेंट नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं. लेकिन वे कब काया काम उठायें उसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. ज्ञात हो कि बिहार में बीजेपी की समर्थन से जेडीयू की सरकार हैं और नीतीश कुमार खुद राज्य के सीएम हैं.