नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में देश की आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा को कायम रखने की महत्ता पर जोर दिया.
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के 49वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान शाह ने कहा, "मोदी जी देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं और देश को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कराना चाहते हैं. लेकिन देश की सुरक्षा के बिना आर्थिक प्रगति संभव नहीं है. राज्यों में कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की जरूरत है."
National security important to make India $5-trillion economy: Amit Shah
Read @ANI story | https://t.co/AYRXCv2IPy pic.twitter.com/ZTKA36f4HV
— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2019
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह अब नक्सलियों पर लगाएंगे लगाम, नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बैठक कर की समीक्षा
उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग 34,000 पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था कायम रखने में अपने प्राण गंवाए हैं, जिससे पुलिस बल पर विश्वास बढ़ा है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनके साथियों द्वारा किए गए अच्छे कामों को आगे ले जाने का आग्रह किया.