महाराष्ट्र: पूर्व सीएम नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात, कहा- राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए
नारायण राणे और भगत सिंह कोश्यारी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने सोमवार यानि आज राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की. नारायण राणे ने अपनी इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल से मांग की है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. राणे का कहना है कि मौजूदा सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

पूर्व सीएम नारायण राणे ने कहा मौजूदा सरकार कोरोना महामारी को संभाल नहीं पा रही है. मौजूदा सरकार के पास क्षमता नहीं है. यह सरकार कोरोना से निपटने में विफल साबित हो रही है. इसलिए, यहां राष्ट्रपति शासन लागु किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के जीवन को बचाने में सक्षम नहीं है. नारायण राणे ने कहा कि कोरोना महामारी राज्य में गहरा संकट पैदा कर रहा है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नारायण राणे बोले- सरकार बनाने की कोशिश करेगी BJP, देवेंद्र फडणवीस इस दिशा में सभी प्रयास कर रहे हैं

वहीं बात करें राज्य के मौजूदा स्थिति के बार में तो यहां कोरोना महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार 2 सौ 31 हो गई है. इसके अलावा राज्य में मरने वालों का संख्या 1 हजार 6 सौ 35 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 14 हजार 6 सौ लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.