बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बुधवार को संगठन में भारी फेरबदल करते हुये पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली (Munquad Ali) को पार्टी की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है और वहीं लोकसभा (Lok Sabha) में पार्टी के नेता अब श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) होंगे, इस जिम्मेदारी को अब तक दानिश अली (Danish Ali) निभा रहे थे. बसपा द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी, देश व ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की पार्टी है और राज्य की प्रदेश स्तरीय बसपा संगठन की कमेटी में कुछ जरूरी तब्दीली की गई है.
बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य का बसपा संगठन का प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद मुनकाद अली को नियुक्त किया गया है. बयान में कहा गया है कि इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे आर.एस. कुशवाहा को अब बसपा केंद्रीय इकाई का महासचिवबना दिया गया है. यह भी पढ़ें- कश्मीरियों को भविष्य में केंद्र सरकार के फैसले का लाभ मिलेगा: बीएसपी अध्यक्ष मायावती
Jaunpur BSP (Bahujan Samaj Party) MP Shyam Singh Yadav has replaced Danish Ali as the leader of the party in Lok Sabha.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 7, 2019
बयान में कहा गया कि बसपा के जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को लोकसभा में नेता बनाया है जबकि रितेश पाण्डेय को लोकसभा में उप नेता नियुक्त किया गया है.