मुंबई, 12 सितंबर. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच जारी घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है. बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ जरूर दिया है लेकिन वे आक्रामक नजर आ रही हैं. यही कारण है कि दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा (Madan Sharma) पर हुए हमले को लेकर शिवसेना एक बार फिर निशाने पर है. बताना चाहते है कि पूर्व नेवी अफसर की पिटाई मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. मुंबई के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम (BJP MLA Ram Kadam) ने आरोपियों को कड़ी सजा दी जाने की मांग की है.
बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि हमारे फौजी अपने प्राणों की चिंता किए बिना अपने वतन के लिए शहीद हो जाते हैं. फौजी अफसर के लिए हमारे हाथ सलाम करने के लिए उठना चाहिए,लेकिन मुंबई में शिवसेना के नेताओं ने ऐसे फौजी को पीट-पीटकर मारा. महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध है कि जिन्होंने ऐसा किया उन्हें कड़ी सजा मिले. यह भी पढ़ें-Shiv Sena Workers Beat up Ex-Navy Officer: शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पिता की पिटाई से क्षुब्ध बेटी ने कहा- राज्य में प्रेसिडेंट रुल लागू हो
ANI का ट्वीट-
हमारे फौजी अपने प्राणों की चिंता किए बिना अपने वतन के लिए शहीद हो जाते हैं। फौजी अफसर के लिए हमारे हाथ सलाम करने के लिए उठना चाहिए,लेकिन मुंबई में शिवसेना के नेताओं ने ऐसे फौजी को पीट-पीटकर मारा।महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध है कि जिन्होंने ऐसा किया उन्हें कड़ी सज़ा मिले: रामकदम,BJP pic.twitter.com/I63kcSaZ49
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2020
वहीं इस पुरे मामले पर नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि 8-10 व्यक्तियों ने मुझपर हमला किया है. मैंने एक मैसेज फॉरवर्ड किया था. जिसके लिए मुझे धमकी भरे फोन भी आए हैं.इस पुरे मामले में मदन शर्मा की बेटी शीला ने मीडिया से बातचीत कर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रात 10 बजे उनके पिता को कॉल पर धमकी दी गई है. फिर पापा को नीचे बातचीत के लिए बुलाया गया और मारपीट की गई.