मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित कांदिवली (Kandivali) के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स (Lokhandwala Complex) इलाके में रहने वाले 66 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा (Madan Sharma) के साथ शिवसेना (Shiv Sena) कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सामना आया है. बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी ने राज्य के मौजूदा सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर बनें एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा किया था. नौसेना अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस तस्वीर के बाद से शिवसेना कार्यकर्ता उनसे क्षुब्ध थे.
वहीं इस घटना के बाद सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा की बेटी शीला शर्मा (Sheela Sharma) ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'रात 10 बजे के करीब उनके पिता के पास धमकी भरे कॉल्स आए. उन्होंने उनके पिता को निचे बात करने के लिए बुलाया गया, मगर वो बात करने के बजाय उनके उपर हमला कर दिए. शीला शर्मा के अनुसार उन्होंने उनके पिता की बुरी तरह से पिटाई की. उन्होंने बताया कि वो लोग शिवसेना के कार्यकर्ता थे. उन्होंने पिता की उम्र 66 वर्ष बताई है. शीला शर्मा चाहती हैं कि राज्य में प्रेसिडेंट रुल लागू हो.
#WATCH My father received threats for forwarding a message. A no. of ppl from Shiv Sena attacked him.Later,police came to our residence & insisted on taking my father with them.We've registered FIR: Sheela Sharma,daughter of former Navy officer who was attacked in Mumbai. (11.09) pic.twitter.com/SolGWw7Nyh
— ANI (@ANI) September 12, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली के मदनगीर में हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, तीन नाबालिग हिरासत में लिये गए
इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि, 'सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था. कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की. शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.' अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और दंगे से संबंधित प्रावधानों के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं इस घटना के बाद राज्य के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर ट्वीट करते हुए हमला बोला है. फडणवीस ने कहा, 'काफी दुखद और अचंभित करने वाली घटना. रिटायर्ड नेवी ऑफिसर की सिर्फ इसलिए पिटाई की गई क्योंकि व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया था. कृप्या गुंडा राज रोकिए उद्धव जी. हम ऐसे गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सजा की मांग करते हैं.'