मध्यप्रदेश सियासी संकट: सिंधिया के इस्तीफे के बाद सत्ता बचने में जुटी कांग्रेस ने इस नेता ओ भेजा भोपाल
सीएम कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी को भोपाल भेजा है. वह यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर राज्य के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया के साथ विधानसभा चुनाव और उसके बाद से कार्यकर्ताओं के बीच संगठन की मजबूती के लिए काम करने वाले राष्ट्रीय सचिव त्रिपाठी को भोपाल भेजा है.

सूात्रों के अनुसार, त्रिपाठी को पार्टी हाईकमान ने यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य नेताओं से मुलाकात कर हालात पर चर्चा करेंगे. साथ ही त्रिपाठी उन विधायकों से भी संवाद कर सकते हैं, जो अभी भोपाल से बाहर हैं.

ज्ञात हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं 19 विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छह मंत्रियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है.इसके चलते सरकार पर संकट बना हुआ है.