MP bypolls 2020: आइटम विवाद पर मध्य प्रदेश में शुरू हुआ पत्र युद्ध, कमलनाथ ने लिखी शिवराज को चिठ्ठी
शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ (Photo Credits: ANI/Twitter)

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बयान के बाद सियासी लड़ाई अपने चरम पर पहुंच गई है. बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खत लिखा था. जिसके बाद कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह के खत का जवाब देते हुए कहा कि सीएम एसएस चौहान को लिखा है; कहते हैं, 'बेहतर होता कि आप अपनी पार्टी के अध्यक्ष को अपनी पार्टी के मंत्रियों द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी पर लिखते. कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि डबरा की सभा में मैनें कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं किया था. फिर भी आपने झूठ परोस दिया. आप जिस शब्द को बता रहे हैं उसके कई मायने इंगित होते हैं.

कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि मुझे हैरानी होती है कि आप सोनिया गांधी को महिलाओं के सम्मान के लिए पत्र लिख रहे हैं. जिसके 15 साल के कार्यकाल में सबसे अधिक बहन-बेटियों पर अत्याचार और दुष्कर्म हुआ हो. उन्होंने कहा कि इस मामलें में मध्य प्रदेश देश में सबसे आगे इस मामले है. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैनें 40 साल में हमेशा महिलाओं को सम्मान देंने का काम किया है. महिलाओं के सम्मान का दिखावा आपकी सरकार की तरह नहीं करूंगा. यह भी पढ़ें:- Madhya Pradesh: इमरती देवी पर बढ़ते बवाल पर कमलनाथ ने दी सफाई, कहा- नाम याद नहीं आ रहा था इसलिए बोला आइटम.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से पत्र लिखकर आग्रह किया है कि एक दलित महिला के प्रति अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने वाले और उसे जायज ठहराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाएं. साथ ही उनकी कड़ी निंदा भी करें, ताकि महिलाओं का अपमान करने वाले आपकी पार्टी के नेताओं को सबक मिले. राज्य में उपचुनाव होना है. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं खोना चाहते हैं.