Shivraj Singh Chouhan Attacks on Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह चौहान का पलटवार, कहा-कांग्रेस नेताओं को ये कहते शर्म नहीं आती, क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है
शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह (Photo Credits- PTI)

भोपाल, 25 अक्टूबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. बताना चाहते हैं कि पार्टी के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. दमोह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने आज इस्तीफा दे दिया. इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर हमला बोलते हुए कहा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका. दिग्विजय के बयान पर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ये कहते शर्म नहीं आती, क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ये कहते हुए शर्म नहीं आती, क्या पूरी कांग्रेस ही बिकाऊ है। इतने वर्षों तक जो आपके साथ रहे, आपके साथ काम किया, आपने टिकट दिया और आज आप सबको बिकाऊ कह रहे हैं. सच बात ये है कि जब आपकी सरकार थी तो आपने पूरे प्रदेश को बेच दिया था. यह भी पढ़ें-MP By-Elections 2020: कांग्रेस को एक और झटका, राहुल लोधी CM शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बीजेपी में हुए शामिल

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका. लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कॉंग्रेसी मामा भर देगा. मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक पहुँचाया. जयंत मलैया जी कहॉं हैं?