MP By-Elections 2020: कांग्रेस को एक और झटका, राहुल लोधी CM शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बीजेपी में हुए शामिल
राहुल लोधी और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 25 अक्टूबर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में राहुल लोधी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Congress) को रविवार को एक और झटका लगा जब दमोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि दमोह से विधायक राहुल लोधी ने दो दिन पहले इस्तीफा देने की बात कही थी.

जिस पर उन्हें सोच विचार करने को कहा गया था, राहुल लोधी ने शनिवार को फिर अपना इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की. रविवार को नवरात्रि (Navratri) के नवमीं के दिन राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, कहा-जहां हमारे उम्मीदवार नहीं लड़ रहे चुनाव वहां बीजेपी को वोट करें

ज्ञात हो कि राज्य में तत्कालीन 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा (BJP) का दामन थामा था, जिससे कमल नाथ की सरकार गिर गई थी. उसके बाद तीन और विधायकों ने इस्तीफा दिया और अब राहुल लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.