मध्य प्रदेश उपचुनाव (MP By-election Result 2020) के तहत 28 सीटों पर हुये चुनाव के वोटों की काउंटिंग (Vote Counting) जारी है. शुरुवाती रुझान जो सामने आए हैं. उससे तो एक बात साफ नजर आ रही है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का पलड़ा भारी है. फिलहाल पूरी मतगणना के बाद ही यह साफ होगा कि इस दल को कितनी सीटें मिली हैं. ताजा आंकड़ो के मुताबिक चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 19 सीटों पर बढ़त है, वहीं कांग्रेस 8 और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है. रुझान में मिली बढ़त के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाई.
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा, राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है. यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है. प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा और साथियों के साथ देख रहा हूं. Election Result 2020: उपचुनाव के रुझान पर बोले कमलनाथ, कांग्रेस को मिलेगी बड़ी जीत.
ANI का ट्वीट:-
चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 19 सीटों पर बढ़त है, वहीं कांग्रेस 8 और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है।#Bypollresults pic.twitter.com/b2HDo2oQEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
दूसरी तरफ कांग्रेस भी जीत की उम्मीद को लिए बैठी है. उनका कहना है कि मतगणना पूरा होने के बाद ही फाइनल फैसला आएगा. गौरतलब हो कि राज्य में कुल 355 उम्मीदवार मैदान में है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा ने सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में उतारे. उसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भी 14 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय किए थे.