Motilal Vora Health Update: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की तबियत में सुधार, बेटे अरुण वोरा ने कहा- सभी की दुआओं और ईश्वर की कृपा से बाबूजी जी पूर्णत: स्वस्थ हैं
मोतीलाल वोरा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Indian National Congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) को हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जानें के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Sciences) में भर्ती कराया गया है. इस बीच गुरुवार यानि आज देर शाम सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें वायरल होने लगीं. कई न्यूज चैनल्स ने इस खबर को दिखा भी दिया, जबकि वो जिंदा हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोतीलाल वोरा के निधन की खबरों के बीच उनके बेटे अरुण वोरा (Arun Vora) ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, 'आप सभी की दुआओं और ईश्वर की कृपा से बाबूजी (मोतीलाल वोरा) पूर्णत: स्वस्थ हैं और शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस सक्रिय सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे आप सबकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हृदय से आभार.'

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी इस्तीफा मंजूर होने तक बने रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, मोतीलाल वोरा के अंतरिम अध्यक्ष बनने की खबर गलत:सूत्र

बता दें कि मोतीलाल वोरा की उम्र 91 साल है. वोहरा इसी साल अप्रैल तक राज्यसभा के सदस्य थे. कांग्रेस के संगठन में कुछ सप्ताह हुए फेरबदल से पहले तक वह पार्टी के महासचिव थे. वह अतीत में केंद्र सरकार में कई विभागों के मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.

वोरा से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, तरूण गोगोई, आरपीएन सिंह तथा पार्टी के कुछ अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.