नई दिल्ली : पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चेहरा माने जाने वाले किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) को देश का नया खेल मंत्री बनाया गया है. रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री थे जबकि इस बार उन्हें युवा एवं खेल मंत्रालय के साथ-साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्रायल (Ministry of Minority Affairs) सौंपा गया है.
इससे पहले, कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्वी दिल्ली से भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को खेल मंत्री बनाया जा सकता है.
2014 में पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतने के बाद मोदी ने असम के सर्बानंदा सोनोवाल को खेल मंत्री बनाया लेकिन, इसके बाद भी खेल मंत्रालय में कई बदलाव हुए.
यह भी पढ़ें : Modi Cabinet 2.0: जानें साल 2014 से कितना अलग है इस बार का मोदी कैबिनेट
सर्बानंद के असम का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कुछ समय के लिए जितेंद्र सिंह को खेल मंत्रालय सौंपा गया. इसके बाद विजय गोयल भी कुछ समय के लिए खेल मंत्री रहे और फिर पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. राज्यवर्धन को हालांकि इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.