प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को पीएम मोदी तमिलनाडु के मदुरै शहर में एक विशाल चुनावी रैली के साथ शुरू करेंगे. पीएम मोदी की इस रैली से पार्टी कैडर को मजबूती मिलेगी और उनका कायाकल्प होगा. इस रैली से पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे, जिससे पार्टी के कार्यकर्ता चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. इसके अलावा पीएम दोनों राज्यों को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे. तमिलनाडु में पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, जबकि केरल में वह रिफाइनरी प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी तमिलनाडु के मदुरै में प्रस्तावित AIIMS की आधारशिला रखेंगे. 750 बिस्तरों वाला ये प्रस्तावित सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल 200 एकड़ की जमीन में बनेगा. इस पर करीब 1,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी. बता दें कि 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी. दोनों राज्यों में पीएम मोदी पब्लिक मीटिंग भी करेंगे. इसी के साथ पीएम आज दक्षिण भारत में बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी राजाजी मेडिकल कॉलेज मदुरै, तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे. यह भी पढ़ें- मिशन 2019: पीएम मोदी ने दिए तमिलनाडु में गठबंधन के संकेत, कहा- अटल जी की राह पर चलेंगे
ऐसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 11.30 से 12 बजे के बीच मदुरै में AIIMS की आधारशिला रखेंगे. 12.05 मिनट से लेकर 12.50 तक पीएम का पब्लिक मीटिंग का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि इस जनसभा में पीएम मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएंगे. तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष टी सौंदर्यराजन शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ उस जगह का मुआयना करने पहुंची जहां पीएम मोदी रविवार को AIIMS अस्पताल की आधारशिला रखेंगे.
दक्षिण में पकड़ बनाने की तैयारी में बीजेपी
तमिलनाडु बीजेपी पीएम के इस दौरे को कामयाब बनाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रही है. बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. यहां पर बीजेपी का किसी भी दल से गठबंधन नहीं है. हालांकि पार्टी को उम्मीद है कि एआईएडीएमके के साथ उसका गठबंधन हो सकता है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को इस राज्य से काफी उम्मीदें हैं. यह भी पढ़ें- मिशन 2019: जीत के लिए बीजेपी का नया नारा, 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'
पिछले आम चुनाव के दौरान बीजेपी को तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से एक सीट जीतने में कामयाबी मिली थी. वहीं केरल की 20 सीट में से एक पर भी जीत हासिल नहीं हुई थी. तमिलनाडु और केरल दोनों राज्य मिलकर 59 सांसदों को लोकसभा भेजते है और बीजेपी यहां अपना वोटबैंक बढ़ाने की कोशिश कर रही है. ताकि वह दोबारा सत्ता में आ सके.