नौजवानों के साथ मेरा 'परम मित्र' वाला नाता... विवेकानंद जयंती पर PM मोदी बोले- भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे
PM Modi | X

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया. यह आयोजन "विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025" के मौके पर भारत मंडपम में आयोजित किया गया.

PM Modi Video: अब मेरा कोई दोस्त नहीं, तू कहकर बुलाने वाला भी कोई नहीं, पीएम मोदी ने शेयर की दिल की बात.

पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को भारत की युवा पीढ़ी पर पूरा विश्वास था. उनके विचारों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “स्वामी जी कहते थे कि मेरा विश्वास युवाओं में है. मेरी शक्ति, मेरे कार्यकर्ता इसी युवा पीढ़ी से आएंगे, और वे हर समस्या का समाधान निकालेंगे.” इसी विश्वास को आधार बनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जैसा विवेकानंद जी को युवाओं पर विश्वास था, मुझे उनकी कही हर बात पर विश्वास है.”

युवाओं के साथ ‘परम मित्र’ का रिश्ता

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा, मेरे देश के नौजवानों के साथ ‘परम मित्र’ का नाता है, और मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है विश्वास. मुझे आप पर भरोसा है और इसी भरोसे ने मुझे ‘MYBharat.com’ जैसे प्लेटफॉर्म को बनाने की प्रेरणा दी. यह विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति जल्द से जल्द देश को विकसित राष्ट्र बनाएगी.”

उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत मंडपम, जहां यह आयोजन हुआ, युवाओं की ऊर्जा से सराबोर है. यह दर्शाता है कि देश की युवा शक्ति न केवल आज बल्कि भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी.

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में विश्वास

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं जब लोगों ने मिलकर असंभव को संभव बना दिया. उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की ताकत का सामना करते हुए भारतीयों ने आजादी का सपना देखा और उसे साकार किया.

उन्होंने कहा कि भारत भी अब उसी जोश और विश्वास के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने 1930 के दशक में अमेरिका के आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह अमेरिकी जनता ने ठान लिया कि वह उस संकट से बाहर निकलेगी, उसी तरह भारत भी अपने अमृतकाल में नए इतिहास रचने के लिए तैयार है.

लक्ष्य से पहले सपने साकार कर रहा है भारत

पीएम मोदी ने भारत की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में भारत ने अपने लक्ष्यों को तय समय से पहले ही हासिल कर लिया है. कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जहां दुनिया वैक्सीन के लिए वर्षों लगने की बात कर रही थी, वहीं भारत के वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड समय में वैक्सीन बनाकर दिखा दिया.

उन्होंने कहा, “विकसित भारत का मतलब है आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत देश. जहां इकोनॉमी और इकोलॉजी दोनों बुलंद हों. जहां युवाओं के पास अपने सपनों को पूरा करने के लिए अनंत अवसर हों और दुनिया की सबसे बड़ी स्किल्ड मैनपावर भारत के पास हो.”

अमृतकाल: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

पीएम मोदी ने भारत के अगले 25 वर्षों को ‘गोल्डन पीरियड’ बताया और युवाओं से इस अमृतकाल में अपनी पूरी क्षमता और कौशल के साथ योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा, “भारत की युवाशक्ति वह ताकत है जो विकसित भारत का सपना जरूर साकार करेगी. मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप देश को हर क्षेत्र में आगे ले जाएंगे.”