मिशन 2019: जीत के लिए बीजेपी का नया नारा, 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'
चुनाव 2019 के लिए बीजेपी का नया पोस्टर (Photo Credit-Twitter)

मिशन 2019 के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है. इस कड़ी में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में चल रही है. गुरुवार को पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) देश भर से जुटे कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. जीत के मंत्र के साथ बीजेपी जीत का नया नारा भी लेकर आई है. राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान और आसपास के कई इलाकों में बीजेपी के इस एक नए नारे के कई पोस्टर लगाए गए हैं. जिनमें लिखा है, 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'. नारे से साफ जाहिर है कि इस बार भी बीजेपी देश में ब्रांड मोदी के ही दम पर चुनाव में उतरेगी.

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ब्रांड मोदी के नारों के साथ मैदान में उतरी थी, जिनमें, 'अबकी बार मोदी सरकार', हर-हर मोदी, घर-घर मोदी,' जैस नारे शामिल थे. 2019 के चुनावों के लिए नए नारे में सिर्फ नया शब्द 'फिर' जोड़ा गया है. जिसके साथ मिशन 2019 के लिए बीजेपी का नारा है 'अबकी बार फिर मोदी सरकार' यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, राहत पैकेज की स्कीम तैयार, खेती के लिए मिलेंगे पैसे

गौरतलब है कि बीजेपी अपने मिशन 2019 का आगाज गुरुवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय परिषद की बैठक के साथ कर रही है. इस बैठक में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और एलके आडवाणी शामिल हुए हैं. दो दिन तक चलने वाली राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.