मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) दिवाली (Diwali) के दिन यानी रविवार को हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर रविवार को दोपहर दो बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बहरहाल, चंडीगढ़ (Chandigarh) में शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर को आम सहमति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा हम राज्यपाल से मिलने जाएंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें.
Union Minister Ravi Shankar Prasad: We will go to meet the Governor, and request him to invite us to form the government. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/lvy8vgQGM5
— ANI (@ANI) October 26, 2019
हालांकि यह बैठक महज एक औपचारिकता थी क्योंकि बीजेपी पहले से ही तय कर चुकी थी कि मनोहर लाल खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला के भी दोपहर में चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है और वह अपनी पार्टी का समर्थन बीजेपी को देने संबंधी पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को दिया समर्थन, अमित शाह बोले-जेजेपी का होगा डिप्टी सीएम तो भाजपा का सीएम.
Manohar Lal Khattar likely to take oath as Chief Minister of Haryana for a second term tomorrow. pic.twitter.com/t0P72QIb1b
— ANI (@ANI) October 26, 2019
जेजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद बीजेपी हरियाणा में नई सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जेजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री का पद जेजेपी को देने की पेशकश की है.