Video: गरबा पंडालों में Entry से पहले सभी को पिलाएं गौ मूत्र.. इंदौर के बीजेपी जिलाध्यक्ष की विवादित अपील
Credit -(Twitter -X )

Video: नवरात्र और गरबे की तैयारियां सभी शहरों में धूमधाम से शुरू है. ऐसे में गैर हिंदुओं को गरबे में शामिल न होने के लिए इंदौर के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने एक विवादित सुझाव दिया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने सुझाव देते हुए कहा की ,प्रसाद स्वरुप गरबा पंडाल में आनेवाले हर शख्स को गौमूत्र पिलाया जाएं. वर्मा का कहना है की गौमूत्र पीने से हिंदुओ को कोई परेशानी नहीं होगी.

उन्होंने कहा की कई लोग गरबे में शामिल हो जाते है. इसलिए वे अपील करते है की पंडालों में गौमूत्र सभी को प्रसाद के रूप में देना चाहिए. जो भी आएं वो गौमूत्र पियें और गरबा पंडालों में प्रवेश करें. उन्होंने कहा की ,' आधार कार्ड में एडिटिंग हो सकती है. इसलिए धर्म संस्कृति का पालन हो. उन्होंने कहा की हिंदू पीयेगा. ये भी पढ़े:Video: इंदौर में सड़क बनाने की मांग को लेकर पानी से भरे गड्डों में बैठे कांग्रेसी, पार्षद और नागरिकों ने किया अनोखा आंदोलन

गरबा पंडाल में सभी को गौमूत्र पिलाया जाएं 

उन्होंने कहा कि पंडाल में कई तरह के लोग आते हैं, हम उनकी पहचान नहीं कर पाते, ऐसे में अगर पंडाल में जो भी लोग आएंगे, उन्हें हम गौमूत्र पिलाकर पंडाल में प्रवेश करने देंगे.ऐसी अपील उन्होंने सभी गरबा आयोजकों से की है.इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ssrajputINC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.