Dry Run for COVID-19 Vaccine: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में 2 जनवरी को पुणे-नागपुर सहित इन जिलों में कोविड वैक्सीन के लिए ड्राई रन का होगा आयोजन 
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई, 1 जनवरी 2021. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना का कोहराम झेल चुका महाराष्ट्र किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं यही कारण है कि राज्य सरकार अपने स्तर पर लगातार काम कर रही है. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कल यानि 2 जनवरी को पुणे (Pune), नागपुर (Nagpur), जालना (Jalna) और नंदुरबार (Nandurbar) में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन आयोजित किया जाएगा.

महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग 2 जनवरी को पुणे, नागपुर, जालना और नंदुरबार जिलों में कोविड वैक्सीन के लिए ड्राई रन का आयोजन करने जा रहा है. हर जिले में तीन टीकाकरण सेंटर होंगे और हर एक पर 25 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. यह भी पढ़ें-Maharashtra COVID-19 Lockdown: महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ाया, नागरिकों से की यह अपील

ANI का ट्वीट-

वहीं कोरोना के मद्देनजर एहतियातन महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार कोरोना के इलाज के लिए तीन अस्पतालों में केंद्रों की स्थापना करेगी जहां इलाज किया जाएगा. जिसमें सेंट जॉर्ज अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए 300 बिस्तरों का केंद्र बनाया जाएगा. इनमें जीटी अस्पताल का भी समावेश है.