मुंबई, 1 जनवरी 2021. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना का कोहराम झेल चुका महाराष्ट्र किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं यही कारण है कि राज्य सरकार अपने स्तर पर लगातार काम कर रही है. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कल यानि 2 जनवरी को पुणे (Pune), नागपुर (Nagpur), जालना (Jalna) और नंदुरबार (Nandurbar) में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन आयोजित किया जाएगा.
महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग 2 जनवरी को पुणे, नागपुर, जालना और नंदुरबार जिलों में कोविड वैक्सीन के लिए ड्राई रन का आयोजन करने जा रहा है. हर जिले में तीन टीकाकरण सेंटर होंगे और हर एक पर 25 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. यह भी पढ़ें-Maharashtra COVID-19 Lockdown: महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ाया, नागरिकों से की यह अपील
ANI का ट्वीट-
Maharashtra Health Dept to conduct a dry run for COVID19 vaccine in Pune, Nagpur, Jalna and Nandurbar districts on 2nd Jan. Each district will have three vaccination centers with 25 people for vaccination at each centre: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/LYDO3CxBpd
— ANI (@ANI) January 1, 2021
वहीं कोरोना के मद्देनजर एहतियातन महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार कोरोना के इलाज के लिए तीन अस्पतालों में केंद्रों की स्थापना करेगी जहां इलाज किया जाएगा. जिसमें सेंट जॉर्ज अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए 300 बिस्तरों का केंद्र बनाया जाएगा. इनमें जीटी अस्पताल का भी समावेश है.