मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है. वहीं उद्धव सरकार ने लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है. सरकार ने अपील की कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को नए साल की पूर्व संध्या पर घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. मुंबई में इस बार कोई न्यू ईयर पार्टी नहीं होगी क्योंकि नागरिक निकाय ने 5 जनवरी, 2021 तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है.
राज्य सरकार ने सभी नागरिकों से यह अपील की है कि वे नए साल का जश्न घर पर मनाएं. कहीं पर भी भीड़ भाड़ ना करें. सरकार ने गुजारिश की, ' 31 दिसंबर के दिन नागरिक समुद्र तट, पार्क, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर इकठा होकर भीड़ करने से बचें.
31 जनवरी तक रहेंगे लॉकडाउन प्रतिबंध
Maharashtra Government extends lockdown restrictions in the state till 31st January 2021, to prevent the spread of COVID19 pic.twitter.com/mAJOhHDQkY
— ANI (@ANI) December 30, 2020
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3018 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 19,25,066 हो गई. मुंबई में संक्रमण के 537 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,008 हो गई है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक के बाद केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें एहतियाती तौर पर कदम उठा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना का नया स्ट्रेन अपने पुरान रूप से ज्यादा खतरनाक है और ये काफी तेजी से फैलता है. इसी के चलते भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन के लिए जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है.