Maharashtra Lok Sabha Exit Poll Results 2019: TV9 सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी आगे
महाराष्ट्र में 4 चरणों में चुनाव हुए थे

Maharashtra Exit Poll Predictions: लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र एक अहम राज्य है. यहां से 48 सांसद लोकसभा जाते हैं. राज्य में शुरूआती चार चरणों में वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन और कंग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. इस बीच महाराष्ट्र के एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं. बता दें कि पहले फेज में 7 सीटों पर 11 अप्रैल को, दूसरे फेज में 10 सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे फेज में 14 सीटों पर 23 अप्रैल को और चौथे फेज में 17 सीटों पर 29 अप्रैल को चुनाव.

2014 में बीजेपी ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसने 23 पर जीत हासिल की थी. वहीं शिवसेना ने 20 में से 18 जीती थी. आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े.

आजतक-

बीजेपी +  38-42

कांग्रेस+ 6-10

ABP:

बीजेपी +  34

कांग्रेस+ 14

अन्य: 0

News 18-

बीजेपी +  42-45

कांग्रेस+ 4-6

TV9-

बीजेपी +  34

कांग्रेस+ 14

 

बता दें कि शिवसेना और बीजेपी जो लम्बे समय से एक-दुसरे पर हमले कर रहे थे एन चुनावों से पहले गठबंधन कर लिया. वहीं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ प्रकाश आंबेडकर की भारिप बहुजन महासंघ के गठबंधन को लेकर खूब अटकलें रहीं लेकिन उन्होंने सभी सीटों पर अकेले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सभी पर ब्रेक लगा दिया.