मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव (C. Vidyasagar Rao) ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी (Jaipal Reddy) के निधन पर रविवार को शोक जताया. रेड्डी का शनिवार देर रात हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. रेड्डी को निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात एक बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने कहा कि रेड्डी तेलंगाना के बेहतरीन सांसदों में से एक थे, जो लगभग दो दशक तक राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय रहे. राव ने कहा, "एक उत्कृष्ट प्रशासक और प्रतिभाशाली वक्ता, जयपाल रेड्डी ने अपने लंबे एवं शानदार राजनीतिक करियर में विभिन्न विभागों को संभाला."
यह भी पढ़ें : तेलंगाना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन, हैदराबाद के AIG अस्पताल में ली अंतिम सांस
"मुझे कई दशकों तक जयपाल रेड्डी जी को जानने का मौका मिला, हम दोनों उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, "विचारधारा अलग-अलग होने के बावजूद, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उनके निधन से तेलंगाना ने एक समर्पित जन सेवक खो दिया."