लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में पार्टियों में आने-जाने का सिलसिला अब तेजी पकड़ रहा है. लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर कांग्रेस में देखने को मिला रहा है. सरल भाषा में कहें तो कांग्रेस पार्टी को राज्यों में लगातार झटके लग रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र कांगेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल (Vikhe Patil) के बेटे सुजय विखे पाटिल ( Sujay Vikhe Patil) का नाम भी शामिल हो गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ( Chief Minister Devendra Fadnavis) की उपस्थिति में सुजय विखे पाटिल मंगलवार बीजेपी में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि सुजय विखे पाटिल की महाराष्ट्र के अहमदनगर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद सुजय विखे पाटिल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेरे परिवार की मर्जी के बिना मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता की मेरे मां-बाप मेरा समर्थन करेंगे की नहीं. लेकिन मैं वो पल लेकर जरुर आऊंगा कि उन्हें मुझपर गर्व हो. इस दौरान उन्होंने सीएम देवेंद्र फड़नवीस और बीजेपी के अन्य नेताओं का आभार प्रकट किया.
यह भी पढ़ें:- चुनाव से पहले राज ठाकरे को बड़ा झटका, MNS का इकलौता विधायक शरद सोनवाने शिवसेना में शामिल
#Maharashtra: Sujay Vikhe Patil joins BJP in presence of Chief Minister Devendra Fadnavis. He is son of Radhakrishna Vikhe Patil, senior Congress leader and Leader of Opposition in Maharashtra Assembly. pic.twitter.com/6Cr4eez99R
— ANI (@ANI) March 12, 2019
गौरतलब हो कि मौजूदा संकेतों के अनुसार, सुजय विखे-पाटील को संभवत: अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है, जिसे प्रसिद्ध विखे-पाटील परिवार का गढ़ माना जाता है और सुजय इस परिवार की चौथी पीढ़ी हैं. वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लोकसभा चुनाव (loksabha Election 2019) से पहले बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के इकलौते विधायक शरद सोनवाने (Sharad Sonavane) शिवसेना (Shivsena) में शामिल हो गए है.